फीस कटौती के निर्णय पर नाराजगी:लोक सेवा केंद्र के संचालक और कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।रायसेन शहर के सांची मार्ग पर स्थित तहसील कार्यालय परिसर में लोक सेवा केन्द्रों के संचालक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने लामबंद होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल में ही सरकार द्वारा लोक सेवा केंद्रों में आवेदन की फीस में कटौती की गई है, और इसी के चलते अब सरकार के इस निर्णय के खिलाफ लोक सेवा केन्द्रों के संचालकों ने लामबंद होकर रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे एवं जिला ई गवर्नेस सोसायटी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया है। जिसमें सरकार के फीस कटौती के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की है।आवेदन शुल्क कम करने से हमारे वेतन पर खतरा, कलेक्टर दर से किया जाए भुगतान।
दरअसल लोक सेवा केंद्रों पर काम करने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर और लोक सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने 3 प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख करते हुए उनकी समस्याएं हल करने की मांग की है
कर्मचारियों आलोक चौरसिया शैलेन्द्र शाक्या आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गई है कि लोक सेवा केन्द्रों में लगने वाले आवेदन पत्रों का शुल्क 40 रुपए से 20 रुपए कर दिया गया है। जिसमें हमारे वेतन और नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसी स्थिति में आवेदन की राशि कम होने से कर्मचारियों के वेतन कम होने और संचालकों द्वारा कर्मचारियों की छंटनी करने की स्थिति निर्मित हो जाएगी।वहीं उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को श्रम विभाग के अनुसार कलेक्टर दर से भुगतान करने की मांग की गई है। कर्मचारियों ने इन समस्याओं के निवारण की जल्द से जल्द मांग की है।










Leave a Reply