सनातन संस्कृति के लिए सभी के लिए एकजुट होना चाहिए कमलेश शास्त्री

सनातन संस्कृति के लिए सभी के लिए एकजुट होना चाहिए कमलेश शास्त्री

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन सिलवानी

 

रायसेन जिले तहसील सिलवाने की कस्बा सियरमऊ में महापुराण कथा

सनातन संस्कृति के लिए सभी के लिए एकजुट होना चाहिए कमलेश शास्त्री

कस्बा सियरमऊ में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस में पं.कमलेश कृष्ण शास्त्री तिन्सुआ वाले ने कहा सभी सनातनी जाति से ऊपर उठकर, पंथ से ऊपर उठकर अपने देश अपनी संस्कृति और अपने संस्कारों की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर सनातनी परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने देश की रक्षा करने के लिए आगे बढ़ते रहिये। ये कार्य हम सभी को एक साथ करना चाहिए।

कुछ भी अच्छा करना है तो अब से करो कल तो काल का है।

भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत का युद्ध क्यों कराया था क्यूंकि बुराइयों को ख़त्म करने के लिए युद्ध का होना बहुत आवश्यक है।

पढ़े लिखे वो है जो खुद भी संस्कारों में रहे और दूसरों को भी संस्कार में रखें

अपने देश के प्रति सब को वफादार रहने चाहिए, अपने भगवान के प्रति सबको निष्ठावान रहना चाहिए, अपने माता-पिता के प्रति सबको कृतघन रहना चाहिए, बड़ों के प्रति विनम्र बना रहना चाहिए, मेरे जीते जी मेरे देश को कोई नुक्सान नहीं पंहुचा सकता इस विचार के साथ सबको जीना चाहिए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!